स्वस्थ भारत अभियान के तहत चर्म रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आईएडीवीएल की ओर से स्किन सफर की शुरूआत की गई है। सोमवार को कल्पना चावला मेडिकल में पहुंचे जागरूकता रथ के माध्यम से डाक्टरों की
टीम ने लोगों को चर्म रोगों के प्रति सचेत किया। हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ का इस अभियान में विशेष सहयोग रहा। कल्पना चावला मेडिकल कालेज के निदेशक भी कार्यक्रम में पहुंचे।
आईएडीवीएल के प्रदेश प्रधान डा. गौरव भास्कर व सचिव डा. मीनू गांधी ने मुख्य तौर पर चर्म रोगों के कारण बताए। उन्होंने कहा कि इलाज हमेशा विशेषज्ञ डाक्टर से करवाए। त्वचा पर दाग आदि पड़ते हैं तो स्वयं कोई दवाई न लें। डाक्टर से जांच करवाकर ही दवा लेना शुरू करें।
बाजार में प्रचलित कई दवाइयों में स्टीरोआइडस मिला होता है जो बीमारी को ठीक नहीं होने देता। कुछ समय के लिए आराम मिलता है मगर बाद में बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है। लोगों को पंफलेट भी बांटे गए। इस मौके पर कल्पना चावला मेडिकल कालेज की चमड़ी विभाग की अध्यक्ष डा. निधि ने डाक्टरों का आभार व्यक्त किया।