December 23, 2024
lions-club-free-checkup-camp

करनाल : लायंस कल्ब करनाल ने सैक्टर 9 के नजदीक झुग्गी बस्ती में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें डॉ. रोहित गोयल, डॉ. कमल चराया, डॉ. नुपूर चराया ने लगभग 207 मरीजों का निरीक्षण किया व उन्हें उनके रोगों से संबंधित दवाईयां नि:शुल्क वितरित की।

सर्वप्रथम शिविर में पहुंचने पर लायंस कल्ब के प्रधान विनीत भाटिया, सचिव विनोद खेत्रपाल, कोषाध्यक्ष राजीव मेहता, प्रोजेक्ट चेयरमैन डा. रोहित गोयल ने आए हुए मरीजों की देखभाल की व उन्हें खाने पीने का सामान भी वितरित किया।  लायंस कल्ब करनाल के अध्यक्ष विनीत भाटिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनकी संस्था सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाती रही है और भविष्य में भी यह क्रम निर्बाध गति से जारी रहेगा। समाज के जरुरतमंद लोगों के लिए लायंस कल्ब करनाल हमेशा तैयार रहेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव तनेजा, कपिल शर्मा, रमन तनेजा, रमेश अनेजा, रणबीर कुमार, पप्पु खन्ना, प्रमोद अरोड़ा, पवन गिरधर, रमेश मिड्डा, रविन्द्र तनेजा, उत्तम पाल सिंह गुलाटी, सुरेन्द्र मरवाहा, अशोक खेत्रपाल, रमेश ग्रोवर, अनिल सहगल, गुरपाल सिंह, अनिल वधवा सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.