आज डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। जहां कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के छोटे बच्चे लाल और सफेद रंग के कपड़ों में उत्साहित नजर आए कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के छोटे बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए, क्रिसमस कैरोल गाये और नाटक एवं समूह गीत भी प्रस्तुत किया । कार्यक्रम की शुरुआत पहली कक्षा के छात्रों द्वारा स्वागत गीत से की गई उसके बाद सभी कक्षाओं के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुत किए ।
सभी बच्चों ने मिलकर इस माहौल का आनंद उठाया । इस बीच सांता क्लॉज बनकर आए टीचर ने सभी बच्चों को कैंडिस वितरित की और उनके साथ मिलकर नृत्य किया । बच्चे खुशी से झूम रहे थे सभी लड़के सेंटा की ड्रेस में और सभी लड़कियां फेरी ड्रेस डालकर बहुत ही सुंदर लग रहे थे । पूरे स्कूल का माहौल किसी त्योहार से कम नहीं लग रहा था ।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मंतोष पाल सिंह ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुति के लिए उनकी और अध्यापकगण की प्रशंसा की और कहां कि बच्चों में सर्व धर्म की भावना को विकसित करने के लिए हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और सभी त्योहारों को मिलजुलकर और प्रेम से मनाना चाहिए॥