करनाल पुलिस रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं नगरनिगम करनाल के चुनाव पुलिस पर्यवेक्षक नवदीप विर्क ने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप विर्क ने जिले के पुलिस कप्तान सुरेन्द्र भौरिया सहित सभी उप-पुलिस अधीक्षकों व अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस का अहम योगदान होता है, कहीं पर भी सुरक्षा की चूक न हो इसके लिए पहले से ही आवश्यक प्रबंध किए जाएं, समय रहते पुलिस बल की तैनाती की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील व अति-संवेदेनशील बूथों पर पुलिस की विशेष नजर रहनी चाहिए, यदि अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत है तो समय रहते उसकी डिमांड भेजी जाए और सभी पुलिस जवानों को उनकी ड्यूटी निर्धारित करें और सब अपनी ड्यूटी के प्रति अपडेट रहें।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कहा कि वह चुनाव के दौरान शहर की कानून व्यवस्था का ध्यान रखें, शहर की कोई ऐसी जगह जहां पर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में दिक्कत आती है वहां पर पहले से ही अतिरिक्त पुलिस बल का प्रबंध करें ताकि कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखा जा सके। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी चुनाव तक हर गतिविधियों का समय-समय पर जायजा लेते रहेंगे।