करनाल। श्रीराम ग्लोबल स्कूल नेवल में ईबरो इंडिया की ओर से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप टेन छात्राओं को कल्पना चावला अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड के माध्यम से छात्राओं को 21 हजार रुपए नगद पुरस्कार व मोमेंटो भेंट किए गए।
कार्यक्रम में एब्रो इंडिया के पदाधिकारी यशपाल सिंह, श्रवण कुमार व कृष्ण धवन ने बताया कि ईबरो इंडिया द्वारा प्रत्येक वर्ष बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यह कल्पना चावला अवार्ड प्रदेश में अव्वल रही छात्राओं को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड से जहां छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं अन्य छात्राएं भी इससे प्रोत्साहित होंगी।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रभा गुप्ता ने कहा कि इस अभियान से बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक सहयोग मिलेगा। समाज हित में यह अच्छा अभियान है। सम्मानित होने वाली छात्राओं में गीतिका, योगिता, तशवी, योगिता, पूजा, जया यादव, सुमिता, स्नेहा शर्मा, तनु और पल्लवी शामिल हैं। इस मौके पर छात्राओं के अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।