श्रीराम ग्लोब स्कूल नेवल में ग्लोबल टेलेंट हंट-3 स्कलोरशिप एग्जाम का आयोजन किया गया। इस स्कलोरशिप एग्जाम में प्री नर्सरी से नौंवी कक्षा तक के 512 बच्चों ने हिस्सा लिया। टैलेंट हंट में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुरिंद्र कक्कड़ ने बताया कि स्कोलरशिप इग्जाम में राष्ट्रीय स्तर पर स्पोटर्स, आटर्स, म्यूजिक व अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बच्चों ने स्कोलरशिप इग्जाम दिया।
स्कोलरशिप इग्जाम में कक्षा एक के रिया व जीविका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा दो में पल्लवी व प्रिंस टॉपर रहे। कक्षा तीन में सुहावी और अयान प्रथम रहे। कक्षा चार में शुभम व नीतिन, कक्षा पांच में ईशिता भाटिया व उत्कर्ष, कक्षा छह में सूर्य और कनिका, कक्षा सात में भूमिक और रजत, कक्षा आठ में मधु और अनन्या तथा कक्षा नौ में तनीषा व आर्यन टॉपर रहे।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रभा गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि इस टैलेंट हंट स्कोलरशिप इग्जाम में विजेता प्रतिभागियों को स्कोलरशिप दी जाएगी।