आगामी 16 दिसम्बर को होने वाले नगर निगम के आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, नामांकन पत्र भरने के प्रथम दिन मेयर पद और पार्षद पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने किसी भी वार्ड से नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के चुनाव लिए नामांकन पत्र आगामी 6 दिसम्बर तक प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित समयावधि के बाद किसी भी प्रार्थी का नामांकन पत्र नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल संबंधित एआरओ द्वारा की जाएगी। इसके पश्चात 8 दिसंबर तक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिस लिए जा सकेंगे।
इसी दिन बाद दोपहर बाद 3 बजे चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 16 दिसम्बर को प्रात: साढ़े 7 बजे से बाद दोपहर साढ़े 4 बजे तक मतदान होगा और यदि कहीं किसी वार्ड में दोबारा मतदान की आवश्यकता पड़ी तो वह 18 दिसंबर को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना 19 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे होगी और मतगणना की समाप्ति पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।