December 23, 2024
sector-9-robbery

CM सिटी करनाल में चोरो के हौंसले बुलंद
बीती रात सेक्टर 9 पुलिस चौकी के सामने मार्किट में चोरो ने कई दुकानों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम । R K सैलून में चोरो ने छत से दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया । दुकान में अंदर लगी LCD और गले मे पड़े पैसों पर हाथ साफ कर गए ।

और साथ की दुकान SAI STATIONNARY में भी शीशे को तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिस की लेकिन कामयाब नही हो सके । जब सुबह दुकानदारों ने अपनी दुकान खोली तो दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था । जिस की सूचना पुलिस को दी गई ।

वही दुकानदारों में इस को लेकर काफी रोष है । पुलिस चौकी के सामने ही किस तरह चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.