December 23, 2024
nagar-nigam-elections-cm-7

करनाल नगर निगम के मेयर पद का चुनाव मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए सबसे अहम है ! इसका परिणाम प्रदेश की राजनीति में बड़ा मैसेज देगा ! वही कांग्रेस व इनेलो भी सीएम को घेरने की तैयारी में लगे हैं ,दो आजाद प्रत्याशी भी प्रचार में जोरों शोरो से जुटे हुए है !

वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए करनाल नगर निगम मेयर का चुनाव इसलिए सबसे अहम है,क्योंकि मनोहर लाल खट्टर करनाल विधान सभा से खुद विधायक भी हैं !

पिछले सप्ताह भी मुख्यमंत्री ने अपने करनाल दौरे के दौरान करनाल में यहां के पदाधिकारी व विधायकों से इस बारे में चर्चा की थी ! पांच नाम मेयर के लिए आए थे, इन पर चर्चा भी हुई ! वही इसी मामले में आज 24 नवंबर शाम को सीएम मनोहर लाल दोबारा करनाल आ रहे हैं ! रात को बैठक में किसको मेयर प्रत्याशी बनाया जाएगा इस पर चर्चा होगी ! वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के टिकट भी फाइनल हो सकते हैं, सबसे अहम मेयर प्रत्याशी हैं ! इसको लेकर सीएम मनोहर लाल खुद गंभीर हैं, यह मीटिंग कहाँ पर होंगी मिडिया को इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है !

वही करनाल के इंद्री विधान सभा के करीब नगर निगम में 20 हजार वोटर हैं और इंद्री में बीजेपी के विधायक कर्णदेव कांबोज हैं ! घरौंडा के भी नगर निगम में इतने ही वोटर हैं ,वहां भी बीजेपी के विधायक हरविंद्र कल्याण हैं , इसलिए सीएम के लिए यह चुनाव जीतना जरूरी है !

करनाल निगम में इंद्री विधान सभा के लगभग 19 हजार वोटर हैं ! इसमें बसंत विहार, उचाना, उचानी, बलड़ी, धौलगढ़, कैलाश, पालम काॅलोनी, बुढ़ाखेड़ा और मंगलपुर शामिल हैं ! इस क्षेत्र में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी मंत्री कर्णदेव कांबोज की रहेगी ! वही दूसरी तरफ घरौंडा विधान सभा में भी करीब 18 हजार वोटर नगर निगम चुनाव के लिए वोट डालेंगे ! इसमें फूसगढ़, राजीवपुरम, कर्ण विहार, विकास नगर, एसपी कॉलोनी, डीसी कॉलोनी, मदनपुर, सिरसी, कमौपुरा, दहा, अंबेडकर कॉलोनी दहा, बैंक कॉलोनी, नरेंद्र कॉलोनी, पृथ्वी कॉलोनी, उत्तम नगर, दुर्गा कॉलोनी, सरस्वती विहार शामिल हैं ! यहां से हरविंद्र कल्याण विधायक हैं , विधायक हरविंद्र कल्याण का कहना है कि प्रत्याशी का चयन सीएम की सहमति से करेंगे !

वही मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस भी इस बार सिंबल पर चुनाव लड़ रही है ! कांग्रेस की एक बैठक हो चुकी है ! अब 26 को प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर करनाल आएंगे, वे मेयर प्रत्याशी के लिए मंथन करेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.