December 22, 2024
20464447_1488054724589803_1857270097_n

आजम खान की भैंसों के चोरी हो जाने के बाद पूरी यू पी पुलिस हरकत में आ गई थी। मीडिया में भी यह मामला काफी दिनों तक छाया रहा। ऐसा ही एक मामला करनाल में सामने आया है। फर्क बस इतना है। भैंस की जगह पालतू कुत्ता चोरी हुआ है और मामला किसी नेता का नहीं बल्कि हरियाणा पी डब्लू डी विभाग के एक उच्च अधिकारी से जुड़ा है।

EXN साहब का कुत्ता गुम ,सिविल लाईन थाने में हुआ मामला दर्ज ,वही शक की बिनाह पर 3 सफाई कर्मचारियों को पुलिस ने ले रखा है सुबह से हिरासत में ,PWD B&R विभाग में XEN है राज कुमार नैन ,ठंडी सड़क पर जिला पुलिस अधीक्षक की कोठी के सामने वाली कोठी में रहते है XEN साहब

वही तीन सफाई कर्मचारियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद सुबह से उनके रिश्तेदार थाने के चक्कर लगा रहे है ,मिडिया से बातचीत में उन्होंने बताया की वह तो वाह रोजाना की तरफ रात साढ़े 9 बजे सफाई कर रहे थे

 

 

एक कुत्ता बाहर घूम रहा था उन्होंने सामने SP साहब के गनमैन को बोला की क्या यह कुत्ता आपका है उन्होंने कहाँ नहीं इतने में एक बाईक वाला आता है और वह कुत्ते को ले जाता है की मेरा कुत्ता है जिसके बाद इन तीनों को पुलिस द्वारा आज सुबह से बुलाकर बिठाया हुआ है !

सिविल लाइन थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि जांच की जा रही है और इसपर जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.