दि सहकारी चीनी मिल करनाल के पिराई सत्र 2018-19 का शुभारम्भ 13 नवम्बर को हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर करेंगे। पिराई सत्र की तैयारियों को लेकर शुगर फैड के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया ने रविवार को मिल परिसर में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिये।
शुगर फैड के चेयरमैन ने बताया कि करनाल चीनी मिल के पिराई सत्र के शुभारम्भ के बाद किसानों का गन्ना मिल द्वारा उचित मूल्य पर खरीदा जाएगा तथा किसानों को मिल प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। गन्ना पेमेंट का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
पिछले वर्ष करनाल शुगर मिल ने लक्ष्य से भी ज्यादा गन्ने की पिराई करके देश के अन्य शुगर मिलों में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त किया,जिसके कारण केन्द्रीय मंत्री द्वारा मिल प्रबंधन को दिल्ली में सम्मानित भी किया गया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी मिल के कर्मचारियों और अधिकारियों की लगन और गन्ना किसान भाईयों के आशीर्वाद से गन्ना शुगर मिल अधिक से अधिक गन्ने की पिराई करके चीनी उत्पादन करेगा।
इसके लिए अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश की सभी शुगर मिलों को समय रहते चलाया गया है। गत 2 दिन पहले ही असंध के फफड़ाना स्थित शुगरमिल के पिराई सत्र की शुरूआत सहकारिता मंत्री की गई है।