आज डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में विजयदशमी का पर्व मनाया गया । भगवान राम के रावण का वध करके और 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या वापस आने की खुशी में इस पर्व को मनाया जाता है। इस दिन जगह-जगह रावण दहन किया जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज विद्यालय में दशहरा का त्योहार मनाया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
बच्चों द्वारा रावण, कुंभकरण ,मेघनाथ के पुतलों को दहन करने के लिए बनाया गया । बच्चों द्वारा हास्य नाटिका प्रस्तुत की गई ,कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा राम जीवन से जुड़ी सभी घटनाओं का नाटक के रूप में प्रस्तुतिकरण देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए । राम भजन द्वारा भगवान राम का स्मरण किया गया। अंत में नाटक में राम का पात्र निभाने वाले विद्यार्थियों द्वारा रावण,कुंभकरण मेघनाथ के पुतले को जलाया गया।
इस प्रकार बच्चों को बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया गया। सभी बच्चे विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन किए जाने से काफी प्रसन्न और उत्साहित नजर आए। विद्यालय में ऐसे उत्सव और प्रोग्राम करवाने का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना होता है। अध्यापकों द्वारा बच्चों को अपनी बुराई को छोड़कर अच्छाई को अपनाने का संदेश दिया गया ।