राजस्व एवं आपदा प्रबंधन एवं एसडी आर एफ की टीम की निगरानी में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में प्राकृतिक आपदा,भूकंप संबंधित एक पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें इस ड्रिल में फायर ब्रिगेड, पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, रेड क्रॉस विभाग आदि विभागों की भागीदारी एवं तालमेल की भी जांच की गई ।
डीएवी पब्लिक स्कूल मधुबन में सामान्य दिन की भांति बच्चे कक्षा में पढ़ रहे थे कि खतरे का सायरन बजते ही चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्कूल प्रशासन की ओर से पूर्व में बनी आपदा प्रबंधन की टीम भी हरकत में आ गई और अपने- अपने राहत एवं बचाव कार्य में तेजी से जुट गई ।
पुलिस सहित कई विभागों के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया। एक के बाद एक रेडक्रॉस की टीम एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचने लगी जल्द से जल्द बच्चों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य शुरू किया गया ।
आपदा प्रबंधन की टीम ने और स्कूल के विद्यार्थियों की बचाव टीम ने बिल्डिंग में फंसे घायल बच्चों को तेजी से बाहर निकाला लगभग 30 से अधिक बच्चे इस दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें बचाव दल द्वारा फौरन समय पर प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस में रवाना कर दिया गया।
प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के सह प्राध्यापक भुवन कुमार और रिसर्च अधिकारी सुरेश सिंगला और उनकी टीम के द्वारा भूकंप संबंधित ड्रिल का अभ्यास करवाया गया । प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों में जागरूकता लाने एवं प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप आग आदि पर क्या आवश्यक कदम उठाए जाएं उसकी तैयारी के लिए हम कितने तैयार हैं, इस विषय पर इस तरह की मॉक ड्रिल की जा रही है । ताकि बच्चे भविष्य में इससे लाभान्वित हो सके और अपने एवं समाज का कल्याण कर सके।