जे.सी.आई करनाल गोल्ड द्वारा खालसा कालेज के छात्र एवं छात्राओं के लिए एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमति सीमा शर्मा जी रही। इस कार्यक्रम में दिल्ली से आए श्री जिशांत मलिक ने युवाओं को यूटयूब तथा फेसबुक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किस तरह आज का युवा वर्ग अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा एवं हुनर को यूटयूब एवं फेसबुक के माध्यम से सारी दुनिया को दिखा सकता है। उन्होंने सिखाया कि आप इंटरनेट के माध्यम से अपनी प्रतिभा को आमदनी का जरिया बना सकते हैं।
इस कार्यक्रम में जेसीआई के जोन ट्रेनर जेसी साहिल बलूजा ने भी युवाओं को इंटरनेट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संस्था के अध्यक्ष जेसी सुमित गुप्ता ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का युवा देश के विकास की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। मंच का संचालन जेसिरीट चारु जोशी ने किया।
इस कार्यक्रम में जेसी आदित्य बंसल, जेसी अनूप जोशी, जेसी दिनेश अग्रवाल, योगेश गुप्ता, आनंद शर्मा, अश्वनी जोशी, नीरज अग्रवाल, संदीप अरोड़ा, सुनील मलिक, सुधीर चावला, विकास गुप्ता, मनोज अग्रवाल, मुनीश गांधी, मोहिंदर गर्ग, विकास गर्ग, सुरिंदर गर्ग, जीत अग्रवाल, जेसीरीट मोनिका गुप्ता, ममता अरोड़ा, विम्मी मलिक तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।