फेसबुक पर गुरु गोबिंद सिंह के अपमान को लेकर एसपी को दी शिकायत मान दल के युवा प्रदेश अध्यक्ष हरजीत सिंह की अगुवाई में एसपी से मिले कार्यकर्ता। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का मामला सामने आया है।
फेसबुक पर एक व्यक्ति द्वारा गुरु गोबिंद सिंह जी का चित्र बेअदमे ढंग से लगाया गया है। इसको लेकर सिख समाज में भारी रोष पनप रहा है। बुधवार को शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की हरियाणा इकाई ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में युवा प्रदेश अध्यक्ष हरजीत सिंह विर्क ने कहा कि फेसबुक पर गुरु गोबिंद सिंह जी का बड़ा अपमान किया गया है।
हरजीत विर्क ने एसपी को फेसबुक आईडी के सक्रीन शॉट की कॉपी भी सौंपी। इस पोस्ट फोटो के साथ स्टेटस भी अमानवीय तरीके का है। हरजीत विर्क ने कहा कि सिख समाज अपने गुरु का अपमान कदापि बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पहले भी इस तरह की हरकतें शरारती लोगों द्वारा की जा चुकी है। सरकार को इस ओर ध्यार देना चाहिए। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ सरकार को सख्ती से पेश आना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शीघ्र और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जसवंत सिंह शाहबाद, सोनी हंजरा, गुरपेज सिंह, हरजीत सिंह व अर्शदीप सिंह मौजूद रहे।