मिशन रोड सेफ्टी को लेकर लखनऊ के दो बाइकर्स कई सौ किलोमीटर का सफ़र करके आज सी एम सिटी करनाल पहुँचे। यात्रा की शुरुआत टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कैंपस से प्रारंभ की गई थी, जहां रोटरी क्लब बाराबंकी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के.के. श्रीवास्तव व पूर्व अध्यक्ष सुधीर वर्मा ने छात्रों को सुरक्षा संबंधी नसीहत व शुभकामनाएं देकर फ्लैग ऑफ किया।
रोड सेफ्टी को लेकर जहां सरकार एक तरफ विज्ञापनों के माध्यम से जागरूकता फैला रही है, वहीं लखनऊ के दो युवा इस संदेश को अपने तरीके से जनता के सामने लाना चाहते हैं। अनुराज प्रताप सिंह और सौरभ कुमार BJ:MC के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। पढ़ाई के साथ-साथ दोनों अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं।
दोनों युवाओं का मानना है कि युवा रफ्तार पसंद करते है, लेकिन अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालकर। अनुराज और सौरभ भी उसी युवा पीढ़ी का हिस्सा हैं, जिनका मानना है कि सीट बेल्ट और हेल्मेट रोड सेफ्टी के लिहाज से सबसे आवश्यक हैं।
दोनों ही युवा बाइकर पॉवरफुल बाइक्स चलाते हैं, लेकिन इनका खुद का मानना है कि बिना हेल्मेट के ये कहीं नहीं जा सकते। अतः ये खुद तो रोड सेफ्टी के नियम फॉलो करते ही हैं और चाहते हैं कि बाइकिंग करने वाला हर युवा साथी रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करे।
4000 कि.मी. की यात्रा में ये दोनों बाइकर छः राज्यों क्रमशः उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश की यात्रा 12 दिनों में पूरी करेंगें। बाराबंकी के रोटरी क्लब व टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने इस इवेंट को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है।