जेसी सप्ताह के अन्र्तगत आज जेसीआई करनाल गोल्ड द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सैक्टर 13 करनाल के सरकारी स्कूल एवं माडल टाऊन के सरकारी स्कूल की पानी की टंकियां साफ करवाई गई। संस्था के प्रधान जेसी सुमित गुप्ता ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को साफ पानी उपलब्ध करवाना है ताकि पानी की वजह से बच्चों का स्वास्थ्य खराब न हो।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी समय-समय पर इन स्कूलों की टंकियां साफ करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि पहले भी संस्था द्वारा इस स्कूल में ठंडे पानी का वाटॅर कूलर लगवाया गया था। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य स्नेहलता ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।
उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना चाहिए तथा सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर संस्था द्वारा स्कूल में वाटर प्योरिफायर सिस्टम लगवाने की बात भी कही गई। संस्था के सदस्य जेसी करम सिंह कल्याण एवं जेसी सरजीव विग ने वाटर प्योरिफायर सिस्टम लगवाने की जिम्मेदारी ली।
इस अवसर पर जेसी मनोज अग्रवाल, मुनीश गांधी, जीत अग्रवाल, सतीश गुप्ता, विनोद बंसल तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।