जेसीआई करनाल ने आज गोवेरमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सौंकड़ा के प्रांगण में बच्चो के साथ मिलकर 50 से अधिक पौधरोपण, एवं जरुरत का सामान 16 पंखे , 100 बेंचेस, और कॉपी पेंसिल वितरित किये गए। आज का इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेखा कबीरपंथी चेयरमैन मुन्सिपल कमेटी तरावड़ी एवं वशिष्ट अतिथि के तोर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल , प्रधानाचार्या सुदर्शन , गौरव जी रहे।
मंच का सञ्चालन अमन शर्मा जी ने किया। आज के कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कृष्ण गोयल ,अमित जैन एवं दविंदर सिंगला जी रहे। जे सी आई करनाल के प्रधान संदीप अग्रवाल ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। पर्यावरण असंतुलन जिस प्रकार लगातार बढ़ता जा रहा है उसका एकमात्र इलाज बढ़ी संख्या में पौधारोपण करना है।
पौधारोपण के साथ-साथ भविष्य में उन पौधों की संभाल भी रहे, हमें यह कार्य भी पौधारोपण के बाद जारी रखना होगा। हमारी आने वाली पीढिय़ा पर्यावरण असंतुलन से सुरक्षित रहे इसके लिए हमें सार्थक प्रयास करने होंगे। संस्था द्वारा किया जा रहा पौधारोपण इसी की एक कड़ी है।
मुख्य अतिथि रेखा कबीरपंथी ने बतया बच्चो को शिक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक रहना चाहिए। संदीप अग्रवाल एवं सदस्यों ने मिलकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। आशा गोयल ने बच्चो से कहा की सब बच्चो को अपने जीवन में ऊँचे सपने देखने चाहिये।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमीश गोयल,राजेश गुप्ता ,अनिल गुप्ता , जय प्रकाश गोयल , संजीव बंसल ,संजीव गुप्ता ,राज कुमार तायल , अमित जैन ,संजीव गोयल ,सुरेश गोयल ,मुनीश आनंद , वीरेंदर गर्ग ,राजेंदर गुप्ता ,परवीन गोयल ,राजिंदर कुमार गर्ग , निधि गर्ग ,मधु गुप्ता, रजनी गोयल ,प्रीति गुप्ता , मीनू तायल,संतोष गुप्ता,मनीषा गुप्ता , अनुपमा जैन , दीपिका जैन आदि उपस्थित थे।