पुलिस कप्तान, करनाल राहगीरी की तिसरी वर्षगांठ को मनाया जाएगा धुमधाम से ! आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि करनाल प्रदेष का पहला जिला है, जिसमें पिछले तीन वर्षों से राहगीरी कार्यक्रम निरंतर चल रहा है और तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आने वाले रविवार दिनांक 16.09.18 को राहगीरी की तृतीय वर्षगांठ पर एक विषेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसे बड़ी धुमधाम से मनाया जाएगा।
कुछ दिन पहले इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए राहगीरी टीम के सदस्यों के साथ एक मिटींग की गई थी। इस मिटींग में टीम के सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए थे, जिनके आधार पर कार्यक्रम को ओर अधीक सुंदर ढ़ंग से आयोजीत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मिटींग के दौरान ही टीम के सभी सदस्यों की राहगीरी में होने वाले कार्यक्रमों के मुताबिक जिम्मेवारीयां निर्धारित की गई थी। यह कार्यक्रम एक विषेष उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा, इसलिए टीम के सभी कार्यक्रम के शुरू से लेकर अंत तक सभी अपनी जिम्मेवारीयों को अच्छे प्रकार से निभाएगें।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन इस प्रकार से किया जाएगा कि यहां पर पहुंचने वाला हर राहगीर अपने बच्चों के लिए, अपने परिवार के लिए, अपने समाज के लिए और सब के वातावरण के लिए एक अच्छी व सच्ची सीख लेकर जाए।
भौरिया ने कहा कि कार्यक्रम में जिले भर से करीब 25 से 30 स्कूलों के बच्चें भाग लेगें, जो अलग-अलग क्षेत्र जैसे:—- डांस, गायन, पेंटींग, शुटिंग, तीरंदाजी, कबडृडी, रस्सा-कस्सी, वालीबाल, फुटबाल में अपनी प्रतिभा का रंग बिखेरेगें। इसके साथ ही योग के द्वारा अच्छे स्वास्थय और नियमीत जीवन जीने के विषय में बताया जाएगा। इनके अलावा औरतों की मटका रेस और बच्चों को क्रिकेट, कैरम व शतरंज में भी हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा।