जिला करनाल ब्राह्मण सभा ने भाई-बहन मंदिर में हुए पुजारियों के हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर 12 सितंबर को किए जाने वाले रोष प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। पुलिस द्वारा पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के चलते प्रदर्शन स्थगित करने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को ब्राह्मण धर्मशाला में जिला प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता की
अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस ने हत्या के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि जिन युवकों की गिरफ्तारी दिखाई गई है वह संदेह के घेरे में है। पुलिस ने मीडिया के सामने आरोपियों के नामों तक का खुलासा नहीं किया। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर शक और बढ़ गया।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस जब तक आरोपियों की पूरी और सही जानकारी नहीं देती ब्राह्मण समाज शांत नहीं बैठेगा। जिला करनाल ब्राह्मण सभा ने हरियाणा के ब्राह्मण समाज के लोगों से अपील की है कि फिलहाल शांति बनाए रखे और आगामी आंदोलन के लिए तैयार भी रहें।
उन्होंने कहा कि सरकार 25 सितंबर तक पीडि़त परिवारों को मुआवजा दे और परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जिला उपप्रधान बृजभूषण कोयर ने कहा कि प्रदर्शन को 25 सितंबर तक के लिए स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अगर आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो उनका पूरा खुलासा सार्वजनिक करना चाहिए।
बैठक में पवन पहलवान, अनिल शर्मा भांबरहेड़ी, राजेश शर्मा एडवोकेट, उपप्रधान बृजभूषण कोयर, प्रदीप शर्मा बदनारा, नरेश शर्मा, लखविंद्र संगोही, राकेश, सुनील शर्मा व मोनू सिरसी आदि मौजूद रहे।