जेसी सप्ताह के अन्र्तगत आज करनाल गोल्ड महिला विंग द्वारा बाल भवन मधुबन के बच्चों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बाल भवन के बच्चों को फ्रिज, कपड़े एवं खाने पीने का सामान दिया गया। इस कार्यक्रम में ‘समर्पण संस्था’ के मुख्य सदस्य श्री दिलबाग कादियान जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने जेसीआई करनाल गोल्ड महिला विंग द्वारा किए गए इस नेक कार्य की सराहना की। इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हमें इन बच्चों के साथ सप्ताह में एक बार समय जरुर बिताना चाहिए। क्योंकि इन बच्चों को सामान के साथ साथ हमारे समय की भी जरुरत है।
जेसीआई के पूर्व मंडल अध्यक्ष आदित्य बंसल ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्था द्वारा बाल भवन के बच्चों के लिए निकट भविष्य में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बाल भवन के बच्चों ने कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मंच का संचालन जेसी रिट मधु गुप्ता ने किया।
इस मौके पर जेसी रिट सुमन अग्रवाल, नीलम बंसल, कमल अग्रवाल, शशी बंसल, अरुणा गुप्ता, सीमा गुप्ता, पूनम गुप्ता, प्रिया गोयल, रेखा काजल, जेसी सुमित गुप्ता, जेसी सुभाष काजल, अनूप जोशी, सुनील मलिक, योगेश गुप्ता, विनोद बंसल, जेसी हरीश अग्रवाल, राकेश गुप्ता तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।