जेसी सप्ताह के अन्र्तगत आज करनाल गोल्ड द्वारा गांव शेखपुरा सोहाना के सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के अंतर्गत शहर की प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या जिन्दल एवं दंत चिकित्सक डॉ. अंकुर कंसल द्वारा 250 बच्चों के नेत्रों एवं दांतों की जांच की गई। इस अवसर पर आईएमए के प्रधान डॉ. राकेश जिन्दल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश एवं समाज के विकास में योगदान देने की बात कही। इस मौके पर गांव के सरपंच श्री हरि सिंह, स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति पूनम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रही।
संस्था के प्रधान जेसी सुमित गुप्ता ने बताया कि जेसीआई द्वारा जेसीआई सप्ताह का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के साप्ताहिक कार्य किए जाते हैं। इस शिविर के परियोजना निदेशक जेसी गौरव अग्रवाल रहे। मंच का संचालन जेसी विकास गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जेसी सुभाष काजल, जेसी मुनीश गांधी, जेसी मनोज अग्रवाल, जेसी अंशुल गुप्ता, विक्की ढींगड़ा, नीरज चावला, आनन्द शर्मा, जेसी हरीश अग्रवाल, जेसी सतीश गुप्ता, जेसी रिट मोनिका गुप्ता, जेसी रिट निशा अग्रवाल तथा स्कूल के अध्यापकगण मौजूद रहे।