आज जे सी आई सप्ताह के पहले दिन जे सी आई करनाल द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता एस बी एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड पर आयोजित की गयी। जे सी आई के प्रधान संदीप अग्रवाल ने बतया की आज करनाल शहर के पैंतीस स्कूलों के एक हजार दौ सौ पचास बच्चो ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आज के कार्यकर्म के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुनीश आनंद , वीरेंदर गर्ग एवं अंकित गुप्ता रहे। जिनोह्णे अथक प्रयास से आज के इस आयोजन को सफल बनाया। पेंटिंग प्रतियोगिता में आज पांच वर्गों के श्रेणी में बच्चो को विभाजित किया। जिसमे ए, बी, सी डी ई ,ग्रुप में बच्चो को विभाजित किया उसी के तहत आज सब बच्चो को अलग अलग विषय पर चित्र बनाने के लिए कहा गया।
बच्चो के कला देख कर सब जजेस हैरान रह गए और सभी बच्चो की बहुत तारीफ करि । विजेता बच्चो को आज कार्यकर्म में मुख्य अतिथि श्री जगमोहन आनंद जिला अध्यक्ष बे जी पी करनाल एवं वशिष्ठ अतिथि रुशील गुप्ता, हरजीत कौर जी के द्वारा पुरस्कार दिए गए।
आज के इस पेंटिंग प्रतियोगिता में ए श्रेणी से अनन्या कुमार प्रथम डी पी एस ) , द्वित्य स्थान मुस्कान ओ पी एस , तृत्य सुहानी भाटिया डी पी एस। बी श्रेणी में प्रथम स्थान अनु चौधरी दयाल सिंह , द्वित्य वंशिका निशान स्कूल , तृत्य स्थान श्रेय गुप्ता डी पी एस। सी श्रेणी में प्रथम आयुष गुप्ता ,आर एस पब्लिक स्कूल , द्वित्य स्थान रिदम बिंदल , तृत्य स्थान दिव्यांश प्रताप स्कूल।
डी श्रेणी में प्रथम चेतन खोखर निशान स्कूल , द्वित्य स्थान आस्था गुप्ता प्रताप स्कूल , तृत्य स्थान अभिमन्यु निशान स्कूल। ई श्रेणी से प्रथम दीपांशु कालड़ा आर एस स्कूल , द्वित्य स्थान रक्षिता लाठर प्रकाश पब्लिक स्कूल , तृत्य स्थान अंकुर एस डी स्कूल।
आज के इस कार्यक्रम में जे सी आई के सभी सदस्य मौजूद रहे। जगमोहन आनंद ने सभी बच्चो को उनकी अच्छी चित्रकारी के बधाई दी और कहा बच्चो की हर बच्चो में अलग अलग शोक होते है , चित्र कला रूचि दिखने वाले बच्चे अपने इस गुण में और निपुणता हासिल करे और देश का नाम रोशन करे।
आज के सी कार्यकर्म में मुख्य रूप से नरेश गुप्ता , जे पी सिंह , समीर जिंदल ,अनिल गुप्ता , जय प्रकाश गोयल , संजीव बंसल , तरुण गुप्ता , अमिश गोयल ,संजीव गुप्ता , अमित बंसल , मनोज गोयल ,,नरेश गुप्ता ,राकेश गर्ग ,विपिन गोयल राजीव गोयल ,राजेश गोयल , राजिंदर कुमार गर्ग , मधु गुप्ता , आशा गोयल , प्रतिमा जिंदल , पूनम अग्रवाल , मीनू तायल , प्रीती ,निधि गर्ग , सुमन गुप्ता ,हर्षा ढींगरा , मिनाक्षी ,निशा , रजनी गोयल , कविता , मोनिका ,पूनम ,आदि उपस्थित थे।