करनाल के निसिंग शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पिंक हैल्थ की ओर से छात्राओं के हैल्थ कैंप व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! जिसकी अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य ऊमा रेहडू ने की !
कैंप में पिंक इंडियन मैडिकल एसोसिएशन शाखा करनाल की ओर से गुरुनानक हॉस्पिटल करनाल की प्रसिद्ध गायनी डा0 प्रभजोत कौर ने पहुंच छात्राओं की जांच की ! चिकित्सकों ने छात्राओं के स्वास्थ्य जांच के साथ ही युवावस्था में होने वाली बीमारियों एवं उससे बचाव के कई टिप्स दिए !
छात्राओं को किशोरावस्था में हाने वाले रोग व उससे बचने के उपाए बताए ! डा0 प्रभजोत कौर ने कहा कि जानकारी के अभाव में किशोरियां आए दिन गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रही है !
उन्होंने हरेक बिंदु पर लड़कियों को जानकारी देते हुए इससे बचने के लिए सलाह दी ! उन्होंने कहा कि थोड़ी सी असावधानी घातक हो सकती है !
उन्होंने हैल्थ कैंप में किशोर बालिकाओं में खून की कमी,एनिमिया से मुक्त करने व इस आयु के तकरीबन हर प्रकार के रोगों की जांच कर उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल के लगभग 45 प्रतिशत बच्चों में हिमोग्लोबिन की मात्रा दस ग्राम से कम पाई गई ओर बच्चों को आयरन की गोलियां वितरित की गई।
इस दौरान स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया ! इस मौके पर शांति स्वरूप शर्मा व साहब सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे !