करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-2 के इन्चार्ज निरीक्षक जसपाल सिंह ढ़िल्लों ने अपनी एक टीम को ए.एस.आई. विनोद कुमार की अध्यक्षता में थाना बुटाना निलोखेड़ी के क्षेत्र में रात्री गस्त व चैकिंग कर अपराधों को रोकने व अपराधीयों को पकड़ने के लिए भेजा।
दौराने गस्त विनोद कुमार ने अपनी टीम के साथ करीब 08ः30 बजे थाना बुटाना के गांव हैबदपूर के क्षेत्र में निलोखेड़ी से निगदू जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी करके लाईट व्हीकलों की चैकिंग शुरू की।
चैकिंग के दौरान करीब एक घंटे बाद निलोखेड़ी की ओर से एक मोटर साईकिल आकर नाकाबंदी से कुछ दूर पहले रूकी और जल्दबाजी में मोटरसाईकिल सवार उसे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन ए.एस.आई. विनोद कुमार ने नाकाबंदी के समय साथी कर्मीयों को इस ढंग से तैनात किया था कि जैसे ही मोटरसाईकिल मुड़कर वापिस जाने लगी, तो उन्होंने उस मोटर साईकिल को काबु कर लिया।
मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार थे और उनके पास एक सफेद रंग का कटृटा भी था।
चैकिंग के दौरान बरामदगी।
पुलिस टीम को आरोपीयों के कटृटे की चैकिंग के दौरान उनसे 24.200 किलोग्राम चुरापोस्त बरामद हुई व पुलिस द्वारा वह मोटर साईकिल जिसपर वे सवार होकर जा रहे थे, उसे भी अपने कब्जे में ले लिया गया।
आरोपीयों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत किया मामला दर्ज।
पुलिस टीम ने तुरंत दोनों नशा तस्करों पंकज पुत्र राजकुमार वासी फरल थाना पूण्डरी जिला कैथल और बृजभुषण पुत्र सुंदर लाल वासी गांव फरल थाना पूण्डरी जिला कैथल के खिलाफ थाना बुटाना में धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा नं0-398/31.08.18 दर्ज किया गया।
कोर्ट पेश कर लिया रिमांड पर।
दोनों आरोपीयों को अदालत के सामने पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया व दौराने रिमांड आरोपीयों से पुछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वे कहां से लेकर आए थे और कहां स्पलाई करते थे व उनके साथ इस कार्य में ओर कौन-कौन शामिल है।