राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन, हरियाणा के नेतृत्व में चल रहे ‘कांग्रेस घर-घर अभियान’ के तहत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील पंवार ने इंद्री हल्का के 10 से अधिक गांव में घर घर जाकर कांग्रेस पार्टी का प्रचार किया ।
दिनाँक 1 सितम्बर को सुनील पंवार कांग्रेस घर घर अभियान के दौरान अपनी पूरी टीम के साथ हल्का इंद्री के गाँव हैबतपुर, उड़ाना और खेड़ी जाटान होते हुए गड़ी जट्टान में पहुंचे । गाँव में सभा को सम्बोधित करने के बाद कांग्रेस का संदेश लेकर घर घर पहुंचे ।
इस अभियान के तहत सुनील पंवार ने भाजपा द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में किये गए झूठे वायदों को उजागर किया । डॉ० सुनील पंवार ने बताया कि बीपीएल का जो सर्वे 2017 में होना था, वह अभी तक नही हुआ, जिससे जनता में भारी रोष है ।
उन्होंने बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने मनरेगा मजदूरों को समय पर काम एवं काम का सही दाम न देकर इस योजना को पीछे के रास्ते से बन्द करने का काम किया है ।
भाजपा सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और बेराजगारी भत्ता 9000 रुपये देने का वायदा किया था ,लेकिन आज न तो रोजगार मिलने पर, न ही बेरोजगारी भत्ता मिलने पर युवा वर्ग खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है ।
इस अभियान के दौरान उड़ाना ग्रामवासियो ने बताया कि गांव में चल रहे कार्यो में एक विशेष भट्टे की ईंटे भेजी जाती है, जो निम्न स्तर की है । हल्का इंद्री में करोड़ों रुपये का टायल घोटाले की आशंका है जिसकी RTI नगरपालिका इंद्री में व खण्ड पंचायत अधिकारी के कार्यालय में लगा रखी है।
इस अभियान के दौरान युवा कांग्रेस इंद्री अध्यक्ष प्रशान्त अरोड़ा, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के करनाल जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सलारू, संगठन के जिला उपाध्यक्ष भूषण कुमार, इंद्री ब्लॉक अध्यक्ष सुखविंदर पाल उड़ाना, प्रो० नारायण दत्त, मंजीत सिंह गोलडी, प्रदीप इंद्री, अमित कुंजपुरा, कश्मीरी बुटानखेड़ी, मांगेराम हैबतपुर, ब्लॉक समिति सदस्य संजय चंदेल मनक माजरा, सुनील परोचा खेडा, नरेश संधू, हाकम जोगी, सोमनाथ खेड़ी जट्टान, रवि भादसों, गौरव ठाकुर, सतपाल कपूर, मांगे राम वाल्मीकि उड़ाना, डिम्पल शर्मा उड़ाना, दीपक भट्टी, मूलचंद कश्यप आदि मौजूद रहे ।