खेलो से बदल सकती है दशा और दिशा : खुराना बोले : खेलो के माध्यम से खिलाड़ी कर रहे है देश का नाम रोशन
करनाल कांग्रेस के पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष तथा समाजसेवी अशोक खुराना ने कहा है कि खेलो के माध्यम से आपसी भाईचारा बढ़ता है। आज जिस तरह से खेलो के माध्यम से खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे है। उसके रहते युवाओं को खेलो को कैरिअर के तौर पर अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि खेलो से देश और समाज की दिशा और दशा बदल सकती है। उन्होंने जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की तारीफ करते हुए कहा कि एसोसिएशन द्वारा अब तक 52 सलाना टूर्नामैंट आयोजित कर एक मिशाल कायम की है। वह कर्ण स्टेडियम परिसर में स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 52वीं जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप टूर्नामैंट का उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे।
इससे पहले उन्होंने रिबन काटकर टूर्नामैंट की शुरूआत की। इस टूर्नामैंट में 13 से 65 वर्ष की आयु वर्ग के 500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। यह टूर्नामैंट 5 अगस्त को समाप्त होगा। प्रारंभ में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तथा लिबर्टी के एम.डी रमन बंसल, सचिव दीपक पंडित, संजय गांधी और हरीश मक्कड़ ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। टूर्नामैंट से संबंधित जानकारी देते हुए कहा एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा लिबर्टी के एम.डी रमन बंसल ने कहा कि बैडमिंटन के क्षेत्र में करनाल लगातार आगे बढ़ रहा है।
एसोसिएशन के माध्यम से खिलाड़ी स्टेट और नैशनल लेवल पर उपलब्धि हासिल कर रहे है। एसोसिएशन द्वारा पिछले 51 वर्षो से सालाना टूर्नामैंट आयोजित किए जा रहे है। यह एसोसिएशन प्रदेश की पुरानी खेल एसोसिएशन में शामिल है। उन्होंने मुख्यातिथि अशोक खुराना का साधुवाद जताते हुए कहा कि उन्होंने एसोसिएशन को पूरा सहयोग दिया है। जब भी सहयोग की जरूरत पड़ी तो वह पीछे नहीं हटे।
टूर्नामैंट के उदघाटन अवसर पर कोर्ट के भीतर आकर मुख्यातिथि ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत मायने नहीं रखती बल्कि आत्मविश्वास और लग्न से खेला गया खेल मायने रखता है।
उन्होंने औद्योगिक घरानों से खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने की अपील की। इस अवसर पर जी.एस कपूर, बृजकिशोर यादव, विक्रांत महाजन, विशाल बत्तरा, सुनील गुप्ता, अंजली पंडित, संजय गांधी, वी.पी सिंह, आनंद मोहन, योगेश अरोड़ा, रवि भाटिया, सुमित कालड़ा, राहुल चांदना समेत अन्य लोग मौजूद थे !