भारतीय वालीबाल पुरूष व महिला वर्ग की टीम साऊथ अफ्रिका में छह दिवसीय ब्रिक्स गेम्स में अंडर 21 भारतीय वाॅलीबाल की बालक-बालिका टीम ने रजत पदक और कांस्य पदक हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका से लौटी भारतीय टीम का भारतीय वाॅलीबाल संघ के पदाधिकारियों ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
इस टीम के कोच नरेष कुमार, जो रेवले में कार्यरत है उन्होने बतलाया कि टीम ने काफी समय से कैंप में कड़ी मेहनत की, जिसका परिणाम सामने है और यह सौभाग्य की बात है कि इस टीम के कोच के साथ-2 चार खिलाड़ी विनोद, अमित, रोहित व राहुल भी हरियाणा के निवासी है।
नरेष ने सबसे पहले डा0 दलेल सिंह चैहान (अर्जुन अवार्डी) तथा श्रीधरण (अर्जुन अवार्डी) का धन्यवाद किया। जो समय-2 पर हरियाणा के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहे है।
नरेष कुमार ने बतलाया कि वर्ष 2018 में पुरूष व महिला दोनों वर्ग की टीमों ने पदक जीते है और इसका पूरा श्रेय भारतीय वाॅलीबाल फैडरेषन के जनरल सैक्रेटरी श्री रामअवतार सिंह जाखड़ को जाता है। जिन्होने भारतीय वाॅलीबाल को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की है।