December 5, 2025
20289593_1808461129170896_1441815875_n

पैदा होते ही बेटी को बाल भवन में छोड़ा ,कलयुगी माँ बाप की करतूत ,करनाल फूसगढ़ रोड़ पर स्तीथ M D D बाल भवन के बाहर पालने में छोड़ माँ बाप फरार ,बाल भवन की बेटियां व संचालक देख रेख कर रहे नवजात बच्ची की

कहते हैं ‘जाखो राखे साइयां मार सके न कोई’ इस वाक्ये के बाद यह कहावत शायद सच साबित हुई है। एक नवजात बच्ची को किसी निर्दय मां ने एम डी डी बाल भवन के आगे पालने में छोड़ कर चली गई। उस मां ने यह हरकत कर मां की ममता को तार-तार कर दिया है।

करनाल में फुशगढ़ के पास बाल भवन में किसी महिला ने अपने निर्दयता को दिखाते हुए नवजात बच्ची को छोड़ कर चली गई। इसकी सूचना मिलते ही खबर आग की तरह फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का मेडिकल चेकउप करवाया गया है। बच्ची बिलकुल ही स्वस्थ्य थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.