कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन शाहपुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुलदीप बिश्रोई पर जो टिप्पणी की है वह औचित्यहीन है। सीएम ने अपनी घटिया सोच का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुलदीप बिश्नोई पर जो टिप्पणी की है वह कितनी सच है प्रदेश की जनता उसे जान चुकी है।
मुख्यमंत्री जो सच्चाई और ईमानदारी के बड़े-बड़े दावे करते हैं उनमें कितनी सच्चाई है यह जनता जान चुकी है। किसी ने सही कहा है बिना अनुभव और बिना ज्ञान के कोई भी काम करना संभव नहीं है राजनीति और राज करने के लिए भी ज्ञान की जरूरत होती है। प्रदेश का दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री ऐसा व्यक्ति बन गया जिसे केवल सुर्खियों में रहना ही अच्छा लगता है।
सीएम को यह नहीं पता कि हरियाणा के नल निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल का स्वर्गवास 2011 में हो गया था और गठबंधन 2012 में हुआ था। पवन शाहपुर ने कहा कि कुछ लोग कुलदीप बिश्नोई की छवि और अच्छे तरीके को देखते हुए बोखला गए हैं और अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।
प्रदेश का मुखिया लगता है अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है जिसका खामियाजा प्रदेश पहले भी तीन बार जल चुका है। पवन शाहपुर ने कहा कि सीएम को समझना होगा कि झूठ बोलकर राजनीति नहीं चमकाई जाती राजनीति तो काम और अपने अच्छे तरीके से चमकाई जाती है। जल्द ही प्रदेश की जनता उन्हें नकार कर स्थिति स्पष्ट कर देगी। इस अवसर
पर ज्ञान चंद गर्ग, राजेश अरोड़ा, सतबीर जानी, सुल्तान हथलाना, माया लाल, लाल सिंह, देवेंद्र, संजीव, जय वीर व गोवर्धन उपस्थित रहे।