हरियाणा के करनाल जिले के सदर बाजार क्षेत्र से चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहाँ चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। पीड़ित परिवार पिछले करीब 15 दिनों से घर पर नहीं रह रहा था, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने बड़े इत्मीनान से पूरे घर को खंगाला।
मकान मालिक राजू ने बताया कि 27 दिसंबर को एक सड़क हादसे में उनका पैर टूट गया था, जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ। वह चलने-फिरने में असमर्थ थे और टॉयलेट की सुविधा को देखते हुए अपनी माँ के पास पास के ही मोहल्ले में रह रहे थे। घर की देखरेख के लिए उनकी पत्नी बीच-बीच में चक्कर लगाती रहती थीं। रविवार सुबह जब उनकी पत्नी बच्चों को नहलाने के उद्देश्य से घर पहुँचीं, तो मुख्य द्वार तो बंद था, लेकिन अंदर के कमरों और रसोई के ताले टूटे हुए थे।
चोरों ने घर से सोने की अंगूठियां, मंगलसूत्र, चेन, बच्चों के जेवर और करीब 55,000 रुपये की नकदी चुरा ली। इसके अलावा, चोरों ने दीवार पर टंगा एलईडी टीवी, रसोई का गैस सिलेंडर और यहाँ तक कि घर के कीमती बर्तन भी नहीं छोड़े। घर की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने काफी समय लेकर हर अलमारी और बेड बॉक्स की तलाशी ली। कमरों में लगे कांच भी टूटे हुए मिले, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि नशे की हालत में या गुस्से में आकर चोरों ने तोड़फोड़ भी की।
पीड़ित परिवार ने इस मामले में ‘रेकी’ किए जाने की आशंका जताई है। उनका मानना है कि किसी स्थानीय व्यक्ति या जानकार को इस बात की पूरी खबर थी कि घर मालिक दुर्घटनाग्रस्त है और परिवार घर पर मौजूद नहीं रहता। इलाके में खुलेआम बिकने वाले नशे को इस तरह की वारदातों का मुख्य कारण बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और सदर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पीड़ित ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी जीवन भर की कमाई वापस दिलाई जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए।