आज वर्ल्ड ड्रग के अवसर पर जिला पुलिस करनाल को कामयाबी हासिल हुई। सी.आई.ए-2 इन्चार्ज निरीक्षक जसपाल सिंह ढिल्लो ने बताया कि उन्होने सुचना प्राप्त हुई कि जलमाना में विर्क मैडिकल स्टोर पर जिसका मालिक गुलजार सिंह जिसने अपने मैडिकल स्टोर की पिछे मकान में प्रतिबन्धित नषीली दवाईया रखी हुई है जो ग्राहकोे वह दवाईया बेचता है।
जसपाल सिह ढिल्लो द्वारा ए.एस.आई मनोज कुमार की देख रेख में रेडिंग पार्टी तैयार करके व जिला औषधी नियन्त्रक अधिकारी को साथ लेकर उक्त बताऐ हुए स्थान पर रेड की गई। दौराने रेड आरेापी गुलजार सिंह पुत्र लखा सिह वासी उपलाना को प्रतिबन्धित दवाईयो के साथ काबू किया गया जिसके कब्जा से 4200 कैप्सूल व 7180 टेबलेट नषीली दवाईया बरामद हुई। जिसको गिरफतार पेष अदालत किया।
आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है दौराने रिमाण्ड आरोपी से प्रतिबन्धित दवाईयो की सप्लाई बारे पुछा जाऐगा। श्री सुरेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक करनाल दिषा निर्देष दिये गये है कि इस सम्बन्ध में अधिक सुचना एकत्रित ताकि नषीली दवाईया के अवैध कारोबार पर प्रतिबन्ध लगाया जा सके।
जिला पुलिस करनाल की युनिट सी.आई.ए-1 द्वारा नषे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुप्त सुचना के आधार पर सैक्टर-14 करनाल से गाडी स्वीफट डिजायर मे सवार दरबारा सिंह पुत्र जसवन्त सिंह वासी रावर को 700 ग्राम अफीम के साथ काबू किया गया।
वहीं दूसरी और सी.आई.ए-1 इन्चार्ज निरीक्षक श्री विरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी गांव रावर का रहने वाला है, काफी समय से नषे के कारोबार मे संलिप्त है। इससे पुर्व आरोपी जिला कुरूक्षेत्र मे भुखी सहित गिरफतार किया गया था उस मुकदमे मे आरोपी वाछित है, इसके अलावा पंजाब मे पटियाला जिले मे नषीले पदार्थ सहित गिरफतार हो चुका है उस मामले मे आरोपी अदालत से पी.ओ घोषित किया गया है।