सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर सात के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर सात के 183 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया |
विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा | 41 विद्यार्थियों ने 90% प्रतिशत एवं उस से अधिक अंक लिए और 131 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक अर्जित कर अपना तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया | विद्यालय का परीक्षा परिणाम निम्न प्रकार से रहा |
दिशिका गुप्ता ने 98.2 % अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया | अर्चना एवं नमन गोयल ने 96.6 % अंक लेकर दूसरा स्थान अर्जित किया | कशिश ने 96.4 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया |
इसी प्रकार चिराग गुप्ता ने 96.2, टीना गर्ग एवं आदित्य रत्नाकर ने 95.8, अग्रिम मोर ने 95.6, जसवीन कौर ने 95.4, लिखित ने 95.2, आरुशी, आर्यन, निष्ठा, सागर, सोनाली ने 94.8, निकिता त्यागी, पारुल ने 94.6, आकांक्षा ने 94.4, प्रणव मिगलानी ने 93.6, अन्नू, गजिंदर भंडारी, मयंक सिंगला, नंदिनी एवं अपूर्वा ने 92.6, मन्नत एवं ओशीन ने 92.4, आर्यन काजल ने 92.2, तविषा एवं तन्मय ने 92, प्राची ने 91.8, पार्थ ने 91.6, अंश गुप्ता ने 91.4, नेहा एवं संजना ने 91.2, इशिका ने 90.8,गायत्री एवं श्रुति ने 90.6, जतिन एवं विधि ने 90.4, शुभम ने 90.2 तथा अनिकेत ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित किए |
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना राय सिंह ने विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |
विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती शालिनी नारंग ने भी बच्चों की सफलता पर ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्हें इसी प्रकार जीवन में सफलता अर्जित करने का आशीर्वाद दिया |