आज डीएवीपीपीएस मधुबन में चरित्र निर्माण शिविर के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया l ज्ञातव्य है कि इस शिविर का आयोजन केंद्रीय आर्य युवक परिषद करनाल के सहयोग से किया जा रहा है l यह शिविर आगामी 2 जून को भव्य समारोह के साथ संपन्न होगा l
आज शिविर के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने शिविर में आए विभिन्न शिक्षकों एवं विशेषज्ञों द्वारा योगा ,मार्शल आर्ट ,हवन आदि रचनात्मक क्रियाओं में भाग लियाl जिन से बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास का स्तर बढ़ता है lआज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे दुग्ध अनुसंधान केंद्र के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक एवं कल्पना चावला व्यक्तित्व विकास सेंटर के निदेशक डॉक्टर प्रेम अत्रेजा रहे ।
व्यक्तित्व विकास एवं अंग्रेजी संप्रेषण की विशेष कक्षा डॉक्टर प्रेम द्वारा ली गई l जिसमें कल्पना चावला के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई गई एवं उनके द्वारा किए गए कार्य को आधार बनाकर बच्चों को दृढ़ संकल्पी एवं अनुशासन की महत्ता के विषय में प्रेरित किया गया l साथ ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा दिए गए जीवन को सफल बनाने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए के बारे में बताया।
आज के कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी शिक्षकों के लिए भी एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षकों को भी प्रेरणात्मक व्याख्यान दिया गया और अपने गुणों को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
ताकि भविष्य में अपना काम अधिक निपुणता के साथ करें और देश के निर्माताओं बच्चों के भविष्य को और उज्जवल बनाएं । इस कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय अध्यक् स्वतंत्र कुकरेजा, रोशन आर्य ,डीएवी स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती अनीता गौतम व अन्य अध्यापक गण संदीप गोस्वामी, पालाराम, परमजीत, पूर्णिमा आदि उपस्थित रहे।