आरएस पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र पारस सचदेवा ने 12वीं कक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक लेकर पूरे हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की छात्रा इशिका गर्ग ने दसवीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
12वीं कक्षा में 15 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 10वीं कक्षा में 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इसके अतिरिक्त 25 से अधिक विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित किया है।
विद्यालय के माननीय प्रबंधक रघुबिंदर सिंह विर्क ने पारस सचदेवा को इस उपलब्धि पर 51 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
नौंवी एवं ग्याहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। यह सुविधा आर.एस. पब्लिक सी. सै. स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य स्कूल के विद्यार्थियों को भी प्रदान की जाएगी।
विद्यार्थियों के लिए सदा से प्रेरणास्त्रोत रहे प्रबंधक महोदय रघुबिंदर सिंह विर्क ने शिक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करते हुए यथासंभव प्रदान करने का आश्वासन दिलाया है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अध्यापकगण, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी है।