मुख्यमंत्री ने करनाल में फुट ओवर ब्रिज व टू व्हीलर ब्रिज का शिलान्यास करने के बाद एक बाद ट्वीट कर इस बात पर खुशी जताई थी कि राम नगर, प्रेम नगर, न्यू प्रेम नगर, शिव कालोनी, न्यू ज्योति नगर व अन्य बहुत से कॉलोनियों को इसका फायदा होगा।
करनाल स्टेशन से रोजाना हजारों यात्री ट्रेन से सफर कर रहे है। लेकिन प्लेटफॉर्म पर आने के लिए रेलवे लाइन पार डेढ़ लाख आबादी वाली कॉलोनियों के लोगों को मजबूरी में पटरी पार कर स्टेशन पर आना पड़ रहा है। जिसके कारण हर माह स्टेशन पर रेलवे क्रांसिग करते समय दो से तीन व्यक्ति की मौत हो रही है। जिसका कारण यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से फुटओवर व टू व्हीलर ब्रिज का ना बना है।
सीएम की ओर से 26 फरवरी को फुटओवर व टू व्हीलर ब्रिज का शिन्यालास किया गया था। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी फुटओवर व टू व्हीलर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सरकार की ओर से 70 साल पूरानी शहर के रेलवे लाइन पार दर्जन कॉलोनियों की समस्या कब दूर होगी। इसके लिए सीएम ने शिन्यालास करते हुए कहा था कि दिसंबर तक फुटओवर व टू व्हीलर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर दिया
जाएगा। जिससे यात्रियों को पूल बनने से स्टेशन की दूरी कम कर सुविधा दी जाएगी। लेकिन रेलवे सीनियर इंजीनियर अजय मलिक ने बताया कि अभी रेलवे फुटओवर व टू व्हीलर ब्रिज की ड्राइंग तैयार की जा रही है। रेलवे की ओर से दो माह बीत जाने तक ड्रांइग अभी तक तैयार नहीं हुई है।
कई माह पहले हो चुका है साढ़े तीन कराेड़ का टेंडर
कई माह पहले फुटओवर व टू व्हीलर ब्रिज का साढ़े तीन करोड़ का टेंडर हो चुका है। ठेकेदार केवल एक बार स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन पर अभी तक निर्माण कार्य के लिए नहीं आया है। इसके साथ ही फुटओवर व टू व्हीलर ब्रिज का निर्माण कार्य पर 11 करोड़ रूपए में नगर निगम खर्च करेगा। इसमें 8.62 करोड़ रूपए रेलवे को राशि दी जा चुकी है। इसके साथ ही नगर निगम खुद अपनी जमीन पर दो करोड़ रूपए खर्च कर निर्माण कार्य करेगा।
एक अप्रैल से नई टिकट घर बुकिंग की होनी थी शुरूआत अधूरी पड़ी
एक अप्रैल से रेलवे पार लाइन दर्जनों कॉलोनियों की सुविधा के लिए नई टिकट बुकिंग के लिए भवन का निर्माण कार्य एक अप्रैल तक पूरा किया जाना था। लेकिन रेलवे की ओर से अभी तक नई टिकट घर बुकिंग पूरी नहीं हो पाई है। बुिकंग घर का निर्माण कार्य धीरे-धीरे किया जा रहा है। जो अभी तक अधूरी पड़ी हुई है।
फुटओवर व टू व्हीलर ब्रिज बनने से यात्रियों को ये होगा फायदा
रेलवे पार लाइन बने वाले फुटओवर व टू व्हीलर ब्रिज तीन मीटर चौड़ा होगा। फुटओवर ब्रिज की चौड़ाई 2.40 मीटर , प्लेटफॉर्म की चौड़ाई 1.60 मीटर होगी। फुटओवर व टू व्हीलर ब्रिज बनने से हजारो यात्री सुरक्षा से स्टेशन पर आकर ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों को पटरी पार करने से छूटकारा मिलेगा।
सरकार केवल शिन्यालास करती है निर्माण कार्य कब होगा किसी को पता नहीं
ज्योति नगर के रहने वाले धर्मपाल ने बताया कि सरकार केवल शिन्यालास करती है। निर्माण कार्य कब होगा किसी को पता नहीं। सरकार को चाहिए 70 साल पुरानी इस समस्या को जल्द दूर कर यात्रियों को स्टेशन पर सुविधा दी जाएं।
यात्रियों के लिए रेलवे लाइन बन रही जान जोखिम
शिव कॉलोनी के मनोहर लाल ने बताया कि यात्रियों के लिए रेलवे लाइन जान जोखिम बन रही है। रेलवे व सरकार सुस्त हुई पड़ी है, सरकार को चाहिए कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्राथमिक कदम उठाते हुए फुटओवर व टू व्हीलर ब्रिज का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा।
करनाल स्टेशन पर फुटओवर व टू व्हीलर ब्रिज ना होने के कार रेलवे क्रॉसिंग करते समय माह में दो या तीन मौत हो रही है। हर 10 मिनट में 50 से अधिक लोग रेलवे लाइन क्रांसिग करते है, यात्री जान को जोखिम में डालकर रेलवे लाइन क्रॉसिंग कर रहे है।
दलबीर सिंह, रेलवे सुरक्षा बल इंचार्ज, करनाल।
ड्राइनिंग का कार्य चल रहा है, जल्द ही फुटओवर व टू व्हीलर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। टेंडर कई माह पहले साढ़े तीन करोड़ का हो चुका है।
अजय मलिक, सीनियर सेंशन इंजीनियर रेलवे , करनाल।