करनाल 12 मई, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने बताया कि नगरपालिका इंद्री के 37 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे 11177 व नगरपालिका नीलोखेड़ी के 34 उम्मीदवारों के भविष्य तय करेंगे 13300 मतदाता।
मतदान आज प्रात: 7 बजे आरम्भ होगा। जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए डयूटी मेजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है तथा सभी मतदान केन्द्रों पर व्यापक पुलिस बल तैनात रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इंद्री व नीलोखेडी नगरपालिका में 13-13 वार्ड बनाए गए है।
सभी वार्डो का चुनाव 13 मई को सुबह 7 बजे से साय 5 बजे तक मतदान होगा और शाम को मतदान के बाद मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की जारी अधिसूचना के अनुसार नगरपालिका नीलोखेड़ी व इन्द्री के चुनाव में मतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र सहित ड्राईविंग लाईसेंस, पेन कार्ड, केंद्र व राज्य कर्मचारियों के सर्विस कार्ड, स्वतन्त्रता सेनानी पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र की फोटो प्रति, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आर्म लाईसेंस की फोटो, मनरेगा का जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड व पासपोर्ट का प्रयोग किया जा सकता है।