हरियाणा फार्मा मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन की एक बैठक करनाल के होटल नूर महल में हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाणा स्टेट ड्रग कंट्रोलर श्री नरेंदर आहूजा जी ने शिरकत की । कार्यकर्म की शुरुवात दीप प्रज्वलित करके की गयी। कार्यकर्म में मंच संचालन डॉ हेमा चौधरी ने किया ।
प्रदेशाध्यक्ष श्री पी के गुप्ता जी, टी सी कंसल जी महासचिव, टी सी जैन संयोजक , ने आये हुए सभी अतिथियो का बुके देकर स्वागत किया। आर एल शर्मा वित् सचिव ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियो का स्वागत अभिनंदन किया और मुख्यमंत्री जी द्वारा करनाल सिटी को फार्मा हब बनाने के लिए धन्यवाद किया।
करनाल शहर में सौ एकड़ में फार्मा हब बनेगा जिससे करनाल के लोगो को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। प्रदेशाध्यक्ष श्री पी के गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा की जी एस टी लगने से फार्मा इंडस्ट्री को बहुत लाभ होगा , पहले कई तरह के टैक्स ,एवं ड्यूटी फार्मा इंडस्ट्री पर लगी हुई थी जो अब हट चुकी है।
इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी का भी धन्यवाद किया। स्टेट ड्रग कंट्रोलर श्री नरेंदर आहूजा ने हरियाणा भर से आये हुए फार्र्मा के सभी उद्योगपतियों को आह्वान किया जो लोग हरियाणा से बाहर जाकर अपनी इंडस्ट्री ले जा चुके है उन सबको हरियाणा में वापिस आने को कहा और उनेह हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया।
अब तक हरियाणा से 120 इंडस्ट्री बाहर जा चुकी है। इसी के चलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री जी ने करनाल को फार्मा हब का तोहफा दिया। अंत में टी सी जैन ने आये हुए अतिथियो का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में श्री नरेंदर आहूजा जी स्टेट ड्रग कंट्रोलर हरियाणा , श्री आदर्श गोयल , डिप्टी स्टेट ड्रग कंट्रोलर हरियाणा , श्री मनमोहन तनेजा असिस्टेंट स्टेट ड्रग कंट्रोलर को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यकर्म में मुख्य रूप से संजीव मेहता , रमन गुप्ता , राजीव मुकुल , डॉ चेतन सोबती , राजेश चावला , नरेंदर अरोड़ा , अशोक अरोड़ा , जी एस भंडारी आदि उपस्थित थे।