अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा करनाल जिले में बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत इस वर्ष में अब तक 301 लाभार्थियों को करीब 75 लाख 25 हजार रूपये अनुदान के रूप में वितरित किये गए।
उपायुक्त आदित्य दहिया ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा डा0 बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत अनुसूचित जाति व विमुक्त जाति के बीपीएल परिवारों को अपने पहले से बने मकान की मरम्मत के लिए सरकार द्वारा मकान की मरम्मत करवाने के लिए अनुदान योजना चलाई है, इस योजना के तहत 25 हजार रुपये अनुदान के रूप में दिए जाते है।
लाभार्थी का मकान कम से कम 10 साल से बना हो। इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी को ऑनलाईन आवेदन करना होता है तथा प्रार्थी के पास जाति प्रमाण पत्र व हरियाणा वासी प्रमाण पत्र होना जरूरी है।