हरियाणा सरकार पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान लोगों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाने के उदेश्य से जिला में करीब 1152 लाख रूपये की राशि से पेयजल सेवा के 28 कार्य पूरे हो चुके है। इसके अलावा पेयजल सेवाओं पर 5372 लाख रुपये की राशि के 59 कार्य प्रगति पर है। यह जानकारी उपायुक्त आदित्य दहिया ने दी।
उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग करनाल डिविजन नम्बर एक द्वारा जिला में पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान गांव बालू में 19 लाख 26 हजार रुपये की राशि से जलघर, डेरा पिंडोरिया में करीब 42 लाख रुपये की राशि से जलघर व सप्लाई पाईप लाईन, दुपेडी में करीब 64 लाख रुपये की राशि से जलघर व सप्लाई पाईप लाईन, गांव जलमाना में करीब 53 लाख रुपये की राशि से जलघर व सप्लाई पाईप लाईन, गांव शेखुपुरा में करीब 47 लाख रुपये की राशि से जलघर व सप्लाई पाईप लाईन, करनाल शहर में करीब 2 करोड रुपये की राशि से नई सप्लाई पाईप लाईन व जलघर तथा 96 लाख रुपये की लागत से पानी जांच लैब की स्थापना, गांव थल में करीब 24 लाख रुपये की राशि से जलघर व सप्लाई पाईप लाईन, गांव ठरी में करीब 49 लाख रुपये की राशि से जलघर व सप्लाई पाईप लाईन, इन्द्री में करीब 20 लाख रुपये की राशि से सिवरेज व्यवस्था, निसिंग में करीब 108 लाख रुपये की राशि से नई पाईप लाईन का कार्य किया गया है।
इसी प्रकार उन्होंने बताया कि नीलोखेड़ी में करीब 1 करोड रुपये की लागत से पुरानी पाईप लाईन की जगह नई पाईप लाईन, भादसों गांव में करीब 20 लाख रुपये की राशि से जलघर, गौरगढ़ में करीब 2 लाख रुपये की राशि से जलघर, अंजलथली में करीब 4 लाख रुपये की राशि से जलघर व सप्लाई पाईप लाईन, असंध शहर में करीब 36 लाख रुपये की राशि से सीवरेज लाईन, इन्द्री में करीब 227 लाख रुपये की राशि से एसटीपी का निर्माण तथा करनाल के ओल्ड रमेश नगर व तरावडी में करीब 3-3 लाख रुपये की लागत से जलघर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।