थाना सिविल लाईन करनाल में दर्ज मुकदमा नं0-246/25.03.18 धारा 457,380,411 में पुलिस टीम द्वारा दिंनाक 12.04.18 को इसी बैंक की फतियाबाद ब्रांच में मैनेजर का काम करने वाले दीपक शर्मा वासी रांवर को गिरफतार किया गया था, जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही थी। दीपक से पुछताछ के दौरान पुलिस को मामले की जांच को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली।
उससे प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 15.04.18 को करनाल पुलिस की सी.आई.ए-1 शाखा द्वारा इस मामले में एक अन्य आरोपी राजकुमार पुत्र भवाना वासी राजपूरा जींद को उसके घर से गिरफतार किया। आरोपी राजकुमार आरोपी बिटृटू का पिता है। जिसके कब्जा से पुलिस ने बैंक चोरी अलमारी की काफी बड़ी रकम बरामद की है।
पुलिस टीम के द्वारा रिमांड के दौरान पुछताछ पर आरोपी दीपक की निषानदेही पर फतियाबाद में उसके कमरे से 01 लाख रूपये व आरोपी राजकुमार से उसके घर पर ही 12 लाख रूपये बरामद किए गए। जो पुलिस द्वारा दीपक की रिमांड अवधि के दौरान कुल 13,00,000 लाख रूपये बरामद किए गए।
आज रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद दीपक व कल गिरफतार किए गए राजकुमार दोनों को माननीय अदालत के सामने पेष किया गया, जहां से उन्होंने न्यायिक हिरासत में जिला जेल करनाल भेज दिया गया।