करनाल में एक बार फिर से फर्जी पत्रकार बन ब्लैक मेल करने वाले एक गिरोह का करनाल पुलिस ने किया भंडाफोड़ ,इन्द्री हल्के के गांव समसपुर में एक फर्जी पत्रकार अपनी एक महिला सहयोगी के साथ गांव में मेडिकल की प्रैक्टिस करते हुए एक व्यक्ति से अवैध वसूली के मामले में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ,मामला रविवार शाम का है!
करनाल की बयाना पुलिस चौकी ने गांव वालों से मिली शिकायत के आधार पर दोनों फर्जी पत्रकारों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर धारा 419 फर्जी पत्रकार बन अवैध वसूली ,धारा 420 धोखाधड़ी अपने आप को स्वास्थ्य विभाग से संभंधित भी बताकर दिया धोखा व धारा 384 ब्लैक मेलिंग करने का मामला दर्ज कर अपने आप को अंडर गवर्मेंट ऑफ इंडिया – सत समाचार के संपादक बताने वाले बंसी लाल व उसकी एक महिला सहयोगी एकता निवासी समाना बाहु को गिरफ्तार कर लिया गया है !
वही अब पुलिस इन्हें कल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेंगी ताकि इनसे ओर कितने लोगों को ब्लैक मेल कर इस तरह से अवैध वसूली की गई है इसके बारे में भी पता लगाया जा सके ! वही जानकारी यह भी मिली है कि इन फर्जी पत्रकारों के खिलाफ करनाल के थाना सिविल लाईन में भी पिछले दिनों ब्लैक मेलिंग ,धमकी देने का मामला दर्ज हुआ था व ओर भी कई थानों में इनकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी !
इस मामले में बताया जाता है कि फर्जी पत्रकार बंसी लाल अपनी महिला सहयोगी के साथ मेडिकल की प्रैक्टिस कर रहे दीपक के यहां जाकर उसे अवैध रूप से मेडिकल की प्रैक्टिस का डर दिखाकर गत दिवस ₹10000 रूपये उससे वसूल कर ले गए थे और अधिक वसूली के लिए आज फिर उन्होंने उसके यहां दस्तक दी जिससे दीपक ने परेशान होकर गांव के लोगों को इकट्ठा कर लिया और फर्जी पत्रकार व उसकी सहयोगी को पुलिस के हवाले कर दिया !
प्रेक्टिस कर रहे दीपक व उसकी पत्नी ने बताया कि आरोपी पत्रकार उनसे ₹50000 रूपये की डिमांड कर रहा था और अपने आप को करनाल सीएमओ का प्रतिनिधि बताकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दे रहा था जिससे वह डर गए थे और उन्होंने तुरंत उसे ₹10000 रूपये दे दिए लेकिन आरोपी और पैसों की मांग करने लगा जिससे वह परेशान हो गए और उन्होंने इस बारे में बयाना चौकी को भी शिकायत की जिस पर पुलिस ने फर्जी पत्रकार व उसकी सहयोगी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, वही पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी पत्रकार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया ! सुनिए जांच अधिकारी हरी किशन , शिकायत कर्ता दीपक व उसकी पत्नी मंजू ,राजेश ग्रामीण व आरोपी पत्रकार बंसी लाल ने मीडिया को दी इस बारे में जानकारी !