करनाल किसानों की गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है और किसान अपना पीला सोना मंडी में लेकर आ रहे हैं ,परन्तु आज 5 दिन बीत जाने के बाद भी नही हो सकी खरीद मंडी में अब तक 1500 सौ क्विंटल गेहू पहुंची मंडी में सरकारी खरीद नही होने से किसान निराश वही मंडी अधिकारियो ने गेहू में नमी का दिया हवाला अगले दो दिन तक तक खरीद होने की कही बात, किसानो की सुविधा की भी कही बात !
हरियाणा की सभी मंडियों में गेहू की बोली व् खरीद एक अप्रेल से शुरू होनी थी ,करनाल में आज 5 अप्रेल तक भी गेहूं की खरीद नहीं हो सकी जब की करनाल मंडी में किसानो की गेहू पहुंचनी शुरू हो गई है, लगभग 1500 सौ क्विंटल गेहू मंडी में आई है, परन्तु गेहूं में नमी के कारण बोली नहीं हो सकी मगर किसान अपनी गेहूं की फसल को मंडी में लेकर आ रहे हैं लेकिन पिछले कई दिनों से खरीद ना होने से किसान परेशान हैं ,किसानों का कहना है कि हमारी गेहूं की फसल पक चुकी है हम मंडी में लेकर आए हैं और मंडी में आने के बाद कहा जा रहा है कि फसल में अभी नमी है इसीलिए फसल नहीं खरीदी जा रही ,किसानों का कहना है कि मंडी में हमको पानी और दूसरी सुविधा तो मिल रही है लेकिन उनकी गेहूं की फसल फिलहाल नमी की वजह से नहीं बिक रही है ! वही मार्केट कमेटी के सचिव जिले सिंह ने कहा कि मंडी में 1500 सौ किवटल गेहूं की फसल मंडी में पहुंची हुई है लेकिन नमी होने की वजह से फसल की खरीद नहीं हो रही और एक-दो दिन में खरीद पूरी तरह से शुरू हो जाएगी और किसानों से मेरा अनुरोध है कि फसल को पकाकर ही मंडी में लेकर आएं !