इनेलो के जिला प्रवक्ता हरपाल रोड़ व किसान सैल के जिला अध्यक्ष फूल सिंह मंजूरा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को साजिश के तहत बर्बाद कर रही है। पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही भाजपा किसानों की फसलों को सीधे बाजार में नहीं आने देना चाहती। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों की फसलों को कोडिय़ो के भाव खरीदा जाता है।
इससे तंग होकर किसान घर बैठने को मजबूर हो जाता है और पूंजीपतियों लाभ कमाने का काम करते हैं। हरपाल रोड़ ने कहा कि किसानों को टमाटर को एक रुपए किलो में बेचने को मजबूर होना पड़ा और इससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों का सम्मान करने की बजाए उन पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।
सडक़ों की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि किसान अपनी फसलों को मंडियों में लाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिला प्रवक्ता हरपाल रोड़ ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हाथों से बाहर निकल कर किसानों के लिए काम करने की योजना बनाए। अगर किसान का विकास नहीं होगा तो देश कभी तरक्की नहीं कर सकता। इस अवसर पर राजेश कुमार, शमशेर सिंह कलामपुरा, अंकित कुमार, विजय कुमार व संयम डाबर मौजूद रहे।