इनेलो के जिला प्रवक्ता हरपाल रोड़ ने कहा कि कांगे्रस द्वारा 10 साल देश और प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार कर लोगों को लूटा गया और अब भाजपा चोरी छिपे भ्रष्टाचार को अंजाम दे रही है। न खाएंगे न खाने देंगे का भाजपा का नारा झूठा था और इसकी पोल लगातार खुलती जा रही है।
नई अनाजमंडी स्थित कार्यालय में मीटिंग के दौरान हरपाल रोड़ ने कहा कि तरावड़ी के एक युवक को भ्रष्टाचार के चलते ही नौकरी नहीं दी गई। इस युवक ने सभी टेस्ट पास कर लिए और ज्वाइनिंग की बारी आई तो कर्मचारी आयोग की ओर से दूसरे व्यक्ति को नौकरी पर रख लिया गया। पीडि़त युवक जब मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा तो सीएम ने कोर्ट में जाओ कहकर युवक को टालने का काम किया। हरपाल रोड़ ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है।
प्रदेश के मुखिया हर मामले को कोर्ट में भेजकर अपना पीछा छुड़ाने का काम करते हैं। सीएम की अधिकारियों पर कोई पकड़ नहीं है। चहेते लोगों को नौकरियां बांटी जा रही हैं। इस मौके पर इनेलो के असंध से पूर्व प्रत्याशी प्रेम शाहपुर ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है।
कांग्रेस ने जनता को सरेआम लूटा और भाजपा ने चार साल में ये काम चुपचाप कर लिया। भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने अपनी जेबें भरकर जनता को धोखा दिया है। अब लोग चुनाव के इंतजार में है और प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है। इस अवसर पर शमशेर कलामपुरा व संयम डाबर मौजूद रहे।