गांव गगसीना में हर वर्ष की तरह पूरे गांव के युवाओं व शहीद भगत सिंह बिग्रेड के सौजन्य से शहीदों का बलिदान दिवस मनाया गया। गांव के कई सौ युवाओं व बाहर से आए युवाओं के द्वारा 1 बजे स्टेडियम के गेट से शुरु होकर नारेबाजी करते हुए भगत सिंह अमर रहे, इंकलाब जिन्दाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए गांव की परिक्रमा की और दादा काला मेहर पर जाकर यात्रा ने विश्राम लिया। सारे गांव ने श्रद्धांजलि दी व अपने पुष्प सुमन अर्पित किये।
इस मौके पर गांव के सरपंच जगरूप सन्धु ने बताया कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को उनकी राष्ट्र भक्ति को अपराध मानकर लाहौर में उन्हें फांसी की सजा सुनाई और भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव अपने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी पर झूल गए व युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत्र बने। इस अवसर पर उन्होंने शहीद भगत सिंह बिग्रेड का हर तरह से साथ देने का वादा किया।
शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सभी साथियों व जिला प्रभारी बबलू सन्धु ने पिछली व मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की हम 2013 से मांग करते हुए आ रहे हैं कि आजादी की लड़ाई में शहीद हुए शहीदों की वैधानिक सुची तैयार की जाए और शहीद का दर्जा दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्यों।
शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेनद्र जी के द्वारा दिल्ली में शहीद संग्रहालय बनाने की लड़ाई भी हम लड़ रहे हैं। व शहीद भगत सिंह बिग्रेड के सभी साथीगण उनके साथ हे तथा सरकार से बार-2 मांग करते हुए कहा कि भगत सिंह को राष्ट्रीय पुत्र का दर्जा दिया, राष्ट्रीय शहीद संग्रहालय बनवाया जाये, भारतीय क रंसी पर उनके चित्र छापे जायें, चौंक, चौराहों पर प्रतिमाएं लगाई जाएं, पार्क बनवाए जायें, लाईबरेरी बनवाई जाए, शिक्षा के क्षेत्र में पाठयक्रम में लागु किया जाए ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ी उन्हें भुला न सके और हमारे शहीदों का नाम सदा उंचा रहे।
इस मौके पर गांव के सरपंच जगरूप सन्धु व सभी पंचायत मैम्बर व गणमाण्य व्यक्ति जोगिन्द्र सिंह, रघुबीर सन्धु, बलराज सन्धु, धर्मवीर सन्धु, दिलबाग व शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के वेदपाल सन्धु, प्रवीण सन्धु सिवेन्द्र सन्धु औमकार सन्धु कृष्ण सन्धु मंजीत सन्धु, विनोद सन्धु, गोरव, रोहित, जसबीर, वजीर सन्धु, अंकित सन्धु, परमजीत सन्धु, अमन देशवाल, आकाश पण्डित, सुरज सन्धु, बिका सन्धु, संदीप सन्धु, रवि सन्धु, सुरेश सन्धु, रघुबीर सन्धु, रघुबीर आर्य, बलकार सन्धु व भारी संख्या में गांव वासी उपस्थित रहे।