डीएवी पीजी कॉलेज में गणित विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्राचार्य का गणित विभागाध्यक्ष प्रो. रमा गर्ग एवं प्राध्यापकों ने स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि दैनिक जीवन में हर समय गणित की आवश्कता होती है।
गणित विषय सब विषयों में अपनी अलग ही पहचान रखता है। प्राचार्य ने कहा कि गणित विषय मेें पारंगत विद्यार्थी को रोजगार की प्राप्ति कोई बड़ी बात नहीं है, उनका क्षेत्र बहुत विस्तृत और व्यापक है। गणित के विशेषज्ञ बनकर विद्यार्थी नए नए सिद्धातों और शोध करके दुनिया में नाम कमा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि उन्हे इस तरह की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्राचार्य डॉ. सैनी ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से ही मनोबल बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने वास्तविक उदेश्य के लिए पढ़ाई करे। सेमीनार में आयोजित हुई प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, जिसमें विद्यार्थियों ने गणित की नो थ्यूरी, सेट थ्यूरी, ग्रुप एंड रिंग थ्यूरी, टॉपॉलोजी ऑफ रियल नंबर सहित अन्य विषयों पर अपनी प्रजेंटेशन दी। उपस्थित छात्र छात्राओं ने सवाल जवाब भी किए। प्रतियोगिता में बीएससी फाइनल की दीपा ने प्रथम, एमएससी मैथ प्रथम वर्ष की पलक ने द्वितीय, एमएससी मैथ फाइनल की आरती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं बीएससी फाइनल की दिव्या और एमएससी मैथ प्रथम वर्ष को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सेमीनार में निर्णायक की भूमिका डॉ. अमरीश अग्रवाल और प्रो. रमा गर्ग ने निभाई। गणित विभागाध्यक्ष प्रो. रमा गर्ग ने प्राचार्य का विभाग की ओर से धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रो. रजनी शर्मा, प्रो. अमरेश राणा, प्रो. रजनी बसंल, प्रो. अतिका शर्मा, प्रो. महक मैहला सहित अन्य मौजूद रहे।