November 4, 2024

सीएचडी डेवेलपर्स लिमिटेडदिल्ली एनसीआर और हरियाणा की एक स्थापित और प्रमुख  रियल एस्टेट ब्रांड है जिसका 27 साल से अधिक का बेहतरीन रिकॉर्ड है इसने दिल्लीगुड़गांवसोहना और करनाल जैसे शहरों में आवासीय और कामर्शियल दोनों ही क्षेत्रों में अपनी परियोजनाओं को सफलतापूर्वक वितरित किया है। इसने हाल ही में लॉन्च किए गए अपनी परियोजना सीएचडी ग्रीन पार्क रेसिडेंसिज” का आज भूमि पूजन किया साथ ही खरीदारों के देखने के लिए सैंपल फ्लोर भी तैयार है |

अपने पहले चरण के सफल समापन के बादकंपनी ने आज दूसरे चरण में 250 यूनिट लॉन्च किया तथा प्रथम चरण का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है अपनी एक अलग पहल के साथसीएचडी ने खरीदारों को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ भूमि पूजन करने के लिए आमंत्रित किया।

 सीएचडी ग्रीन पार्क रेसिडेंसिज” परियोजना 200 एकड़ एकीकृत टाउनशिप सीएचडी सिटीकरनाल का एक हिस्सा है जो 40 एकड़ जमीन के लगभग 13. 294 एकड़  11. 9 06 एकड़ 14.388 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। ग्रीन पार्क रेसिडेंसएनएच 44 (जीटी रोड करनालपर स्थित हैकरनाल शहर में पाश्चात्य जीवनशैली का अनुभव प्रदान करता है। करनाल को स्मार्ट सिटी बनाये जाने की घोषणा के बाद यहाँ लोगों का आकर्षण बढ़ गया है चूंकि करनाल दिल्ली और चंडीगढ़ के बीचकेंद्र में स्थित हैइसलिए यह परियोजना उस क्षेत्र के सबसे पसंदीदा और उभरते मार्केट का गंतव्य बनने जा रही है। कड़ी मेहनतप्रतिबद्धता और समर्पण के 10 वर्षों की अवधि में निर्मित यह नई परियोजना करनाल में सीएचडी ग्रुप की मौजूदा विरासत के लिए एक और मील का पत्थर है |

 भूमि पूजन के बाद सीएचडी डेवलपर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गौरव मित्तल ने कहा कि“ सीएचडी ग्राहक की उम्मीद से परे पहुंचकर दुनिया भर में खुशहाल बनाने में विश्वास रखता है। जीवन सभी विकल्पों के बारे में है और हम यह भी मानते हैं कि घर हमेशा खुशहाल समुदाय का हिस्सा होना चाहिए। सीएचडी ग्रीन पार्क रेसिडेंसिज परियोजना प्रधानमंत्री के 2022 के विज़न के अनुरूप एक किफायती कीमत पर खरीदारों को शानदार जीवन जीने की पेशकश करता है । पहले से ही मौजूदा सामाजिक बुनियादी सुविधाओं के साथ सुलभता के कारण यह परियोजना खुद को करनाल में अद्वितीय बनाती है यह परियोजना केवल हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ उनके जीवन शैली को भी अपग्रेड और पुनः परिभाषित करेगी।

 उन्होंने आगे कहा कि आज कंपनी दूसरे चरण में बहुत ही किफायती कीमत पर 250 यूनिट की बिक्री शुरू कर रही है |

पहले से स्थापित 200 एकड़ के टाउनशिप सीएचडी सिटी’ का एक हिस्सा होने के नातेयह परियोजना अपने ग्राहकों को एक हरेभरे केंद्रीय पार्कबुनियादी ढांचेआर्किटेक्चरल डिज़ाइनचौड़ी सड़केंस्थायी रजिस्ट्रीसीवरेज सुविधा, 24 घंटे सिक्यूरिटी एवं वाटर सप्लाई और विश्वस्तरीय सुविधायें प्रदान करेगा । इसके अलावाटाउनशिप में मल्टीब्रैंड फूड कोर्ट– दाना पानी,मल्टीस्पेशलिटी पार्क हॉस्पिटल और पूर्णतः परिचालित स्कूलों और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैंजो अपने ग्राहकों के लिए विश्वस्तरीय जीवन प्रदान करते हैं। टाउनशिप में पहले से ही 900 से अधिक परिवार आनंदपूर्वक जीवन जी रहे हैं साथ ही यहाँ मूलभूत सुविधाएं और सेवाएं 24×7 ,डोर टू डोर  प्रदान की जाती हैं |

 सीएचडी ग्रीन पार्क रेसिडेंसिज’ अपने निवासियों को प्रदुषण मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिये संपूर्ण सुविधा मुहैया करेगी साथ हीउन्हें कार पार्किंगलैंडस्केप लॉन इत्यादि जैसे सुखसुविधा भी मिलेगा इसके अलावाइस परियोजना में ग्राहकों को मेंटिनेंस के लिए बहुत कम देने पड़ेंगे |

 सीएचडी डेवलपर्स लिमिटेड के बारे में :

सीएचडी डेवलपर्स लिमिटेड एक प्रसिद्ध बीएसई लिस्टेड कंपनी है जिसे 27 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने अबतक लगभग 5 मिलियन वर्ग फ़ीट से भी ज़्यादा की परियोजना अपने ख़रीदारों को वितरित कर दिए है इसने समय पर डिलीवरी ट्रैक रिकॉर्डआवासीय और कमर्शियल परियोजनाएंएजुकेशनल संस्थान एवं फ़ूड कोर्ट की बेहतरीन निर्माण द्वारा अपनी अलग पहचान बनायी है वे वास्तव में जीवन शैली को लोकतांत्रिक बनाते हुए  शानदार आवासीय एवं वाणिज्यिक परियोजनाएं बनाए हैं  भूमध्यसागरीय वास्तुकला से प्रेरित विला को गोल्फ थीम्ड कोंडोमिनियमवन से प्रेरित रिसोर्ट जैसे सर्विस अपार्टमेंट्स टाउनशिप से ग्रुप हाउसिंग तकऔर इस तरह के बेहतरीन कार्य करके रोमांचित हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.