करनाल को अपराध व अपराधीयों से मुक्त करने के लिए करनाल पुलिस अधीक्षक रंधावा द्वारा सख्ती से आदेष जारी किए गए हैं। उन्होंने अपराधों को जड़ से उखाड़ने के लिए पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली में कई प्रभावी बदलाव किए, जिनसे निरंतर जिला पुलिस करनाल को अपराधों पर नकेल कसने में बड़ी कामयाबियां मिल रही हैं।
अपराधों के विरूद्व पुलिस कप्तान की इस मुहीम को सफल बनाने के लिए इन्चार्ज सी.आई.ए-2 निरीक्षक जसपाल ढ़िल्लों अपनी टीम के साथ अपराधियों पर अपना शिकंजा कस रहें हैं। उनकी टीम द्वारा पिछले कुछ दिनों में ऐसें अपराधीयों को सलाखों के पिछे पहुंचाया गया है, जिनकी वारदातों से पूरे करनाल में डर का माहौल था।
17.03.18 की शाम को जसपाल ढ़िल्लों की एक टीम ए.एस.आई. शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कस्बा निसिंग में गस्त पर थी। जहां किसी व्यक्ति ने उन्हें सुचना दी कि कुछ लड़के पुलिया के पास कैथल रोड़ निसिंग पर मौजुद हैं, जो एक चोरी का मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। जो सुचना मिलते ही ए.एस.आई. शैलेन्द्र कुमार अपने साथीयों के साथ पुलिया पर पहुंचे, इससे पहले की वहां पर मौजुद आरोपी कुछ समझ पाते और वहां से भागने या बच निकलने का प्रयास करते पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया।
आरोपी –
1.सौरभी कुमार पुत्र राजपाल वासी गोंदर थाना निसिंग जिला करनाल,
2. विशाल त्यागी पुत्र प्रवीन वासी गोंदर थाना निसिंग जिला करनाल और
3. मंगी उर्फ मंगू राम पुत्र अमरजीत सिंह वासी ईषरहेड़ी थाना जुलकां जिला पटियाला पंजाब।
पुलिस ने इन के कब्जे से 9,जनवरी 2018 को कब्र चैंक असंध के पास एक व्यक्ति से छिना गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयोग की गई प्लसर मोटर साईकिल बरामद की गई। जिसके संबंध में थाना असंध में मुकदमा नं0- 90/18 धारा 379-ए भा.द.स. दर्ज है।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर आरोपीयों ने कुल 11 मोबाईल स्नैचिंग व एक मोबाईल चोरी की वारदात का खुलासा किया।
वारदातें:—-
1. 06.01.18 को बस स्टैंड करनाल के पिछे एक व्यक्ति से मोबाईल छीना,
2. 11.01.18 को रेलवे रोड़ घरौंडा से एक व्यक्ति से मोबाईल छिना,
3. 29.01.18 को कब्र चैंक के पास असंध से एक व्यक्ति से मोबाइल छीना जो गिरफतारी के समय बरामद हुआ,
4. 07.02.18 को दूर्गा माता मंदिर नजदीक कमेटी चैंक करनाल के पास एक व्यक्ति से मोबाईल फोन छीना,
5. 15.02.18 को सुभाष कालोनी करनाल में एक लड़की से फोन छीना,
6. 15.12.16 में लकड़ मार्किट सदर बाजार करनाल में एक दूकान से फोन चारी किया था,
7. नवंबर,2017 में निसिंग बस स्टैंड के सामने साईकिल सवार से फोन छीना,
8. जनवरी,2018 में सै0-14 करनाल में गंदे नाले के पास एक व्यक्ति से फोन छीना,
9. नवंबर, 2017 में सदर बाजार करनाल में एक व्यक्ति से फोन छीना,
10. जनवरी,2018 में संडे मार्किट करनाल में एक लड़के से फोन छीना,
11. 23.11.17 को महाराणा प्रताप चैंक के पास करनाल में एक लड़के से मोबाईल छीना और
12. जनवरी,2018 में तरावड़ी में एक व्यक्ति से फोन छीना था।
आरोपी मंगी उर्फ मंगू राम आरोपी सौरभ की मौसी का लड़का है। ये तीनों आरोपी कालेजों के विद्यार्थी हैं और अपने आवारगी के शौंक पूरे के लिए मोबाईल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। आज दिनांक 18.03.18 को तीनों आरोपीयों को माननीय अदालत के समाने पेषकर, अदालत के आदेश अनुसार न्यायीका हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपीयों को अन्य मामलों में शामील जांच कर अदालत से प्रोडक्षन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।