करनाल वार्डबंदी से कई दिग्गजो के अरमानों पर फिरा पानी ,पार्षदों के आरोप भाजपा ने अपने हिसाब से करवाई वार्डबंदी करनाल नगर निगम की वार्डबंदी का मसौदा तैयार होने के बाद चंडीगढ़ में डायरैक्टर लोकल बॉडी के पास जा चुका है ! वही अब नगर निगम चुनाव जून और जुलाई के बीच हो सकते है ! इस बीच दावेदारों की लम्बी कतार लगी हुई है, जहां एक तरफ जिन वार्डो को विभाजित किया गया है, वहां के कई पार्षदों में रोष व्याप्त है ! नई वार्डबंदी को लेकर अधिकत्तर लोगों में संतोष नहीं है !
कई पार्षदों व पूर्व पार्षदों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि यह हुई वार्डबंदी भाजपा द्वारा अपने संभावित प्रत्याशियों को ध्यान में रखकर किया गया है ! अभी इस वार्डबंदी को हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की जानी है , जिसके बाद इसे आपत्ति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा !15 दिन तक आपत्ति मांगने के बाद इसका फाइनल डाटा तैयार होगा ,वहीं पर वार्डो में आरक्षण को लेकर लोगों में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है !इस वार्डबंदी से कई पार्षद दुःखी भी है वही सबसे ज्यादा नगर निगम के कांग्रेस पार्षद विनोद तितोरिया प्रभावित होंगे , जिनके वार्ड के 5 टूकड़े कर दिए गए है !
उन्होंने भाजपा नेताओं व वार्डबंदी कमेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वार्डबंदी कृष्णा मंदिर में तैयार की गई है ,यह भाजपा के कई नए चेहरों को ध्यान में रखकर की गई है , उनसे भी ओ.एस.डी ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लडऩे का आग्रह किया था ! लेकिन उन्होंने यह भी नहीं मानी और इसका खामियाजा उन्हें वार्ड के 5 टूकड़ों के रुप में भुगतना पड़ा , वह और उनकी पत्नी वार्ड-6 और 14 से चुनाव लड़ेंगी और जीतेंगे भी ! उन्होंने काम करवाया है, इसके लिए जनता उन्हें निश्चित ही दोबारा मौका देगी ! वही दूसरी तरफ वार्ड-12 जो वी.आई.पी माना जाता है, उसे मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के बीच खड़ा कर दिया है !
दोनो का ही मानना है कि पार्टी जिसको मौका देगी वह चुनाव लड़ेगा, इस वार्ड से समाजसेवी प्रवेश गाबा भी चुनाव लड़ सकते है ! प्रवेश गाबा कई समाजसेवी संगठनों के साथ-साथ हरियाणा पंजाबी युवा फ्रंट के संस्थापकों में से रहे है ! इसके अलावा मॉडल टाऊन क्षेत्र से गोवर्धन सिंह राजपूत भी दावेदारी कर रहे है , वार्ड-1 से विनय पोसवाल और बाघ सिंह भी दावेदार है !
यदि यह वार्ड एस.सी के लिए आरक्षित हो जाता है तो उन्हें दूसरा वार्ड तलाशना होगा ,वहीं वार्ड-11 जो मॉडल टाऊन क्षेत्र का है, इस क्षेत्र से पहले कैलाश गोयल चुनाव जीते थे , वह मेयर की दौड़ में थे !लेकिन एन टाईम पर वह हार गए !इस वार्ड से पूर्व मंत्री शशिपाल मैहता का पुत्र संजीव मैहता भी चुनाव हारे थे, यहां से सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग भी दावेदारी जता रहे है, उन्होंने कहा कि वह निश्चित ही यहां से जनाधार तय करेंगे !